शाहबाद में दलित बाराती पर जानलेवा हमला करने में चार गए जेल

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में दलित व्यक्ति अर्जुन की बेटी की बारात 30 अप्रैल को सिरौली के धनेरा गौरी गांव से आई थी। आरोप है कि बारात चढ़ाने के दौरान डीजे पर डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर के गाने बजाने को लेकर रुस्तमपुर गांव के दूसरी जाति के युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि युवकों ने बाराती पर जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड और लाठी डंडों से वार किया। जिसमें बारातियों के चोटें आई। सूचना मिलते ही दलित संगठन मौके पर पहुंचे और कोतवाल पंकज पंत से मिलकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उधर गुरुवार सुबह को बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट गई। दूल्हा पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने बारातियों पर जान से मारने की नियत से हमला करने के मामले में आरोपी सोनू, पिंकू, कंचन और प्रमोद निवासीगण रुस्तमपुर थाना शाहबाद को मुखबिर की सूचना पर रुस्तमपुर मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।