एनटीपीसी सिंगरौली में दिव्यांग कर्मचारियों के साथ मानव संसाधन विभाग ने किया संवाद

एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित गेस्ट हाउस में दिनांक 02 मई 2025 को परियोजना में कार्यरत सभी दिव्यांग कर्मचारियों का परियोजना के मानव संसाधन विभाग के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा सभी दिव्यांग कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग कर्मचारियों के कार्यस्थल संबंधी अनुभवों, चुनौतियों एवं आवश्यकताओं को समझते हुए, उनके समावेशी विकास व सौहार्दपूर्ण वातावरण को और सुदृढ़ करना था। सिद्धार्थ मण्डल ने सभी कर्मचारियों से विस्तार से संवाद किया और उनके विषयों को गंभीरता से सुना व यथासंभव समाधान का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनटीपीसी अपने प्रत्येक कर्मचारी को समान अवसर और गरिमा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में परियोजना द्वारा दिव्यांग सहयोगियों के हित में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।“ कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह मिश्रा, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन) ने प्रभावशाली रूप से किया।