नीमच

जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष फिरोज पठान हुए सम्मानित !

नीमच – वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओर वर्तमान में वक्फ बोर्ड नीमच के जिला अध्यक्ष गरीब,मजबूर,बेसहारा व मजदूर वर्ग के लोगो की हर संभव मदद के निरंतर 100 डॉयल की तरह उपस्थित रहने वाले फिरोज भाई पठान के अवतरण दिवस के अवसर पर पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष व अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के राकेश (पप्पू) जैन की उपस्थिति में वक्फ बोर्ड निगरानी समिति नीमच के पदाधिकारियों व समाज सेवीयो के द्वारा वक्फ बोर्ड निगरानी समिति के कार्यालय काबिल बेट्री पर साफा बांधकर पुष्पमाला पहना मोतियों की माला गले में डाल मिठाई खिला गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू)जैन, वक्फ बोर्ड निगरानी समिति नीमच के तहसील अध्यक्ष काबिल खान, सचिव मो.रईस पटवा, उपाध्यक्ष अमजद पठान, कोषाध्यक्ष आरिफ कुरैशी,वक्फ बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष शकील कुरैशी,सचिव सादिक भाई, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार,आयूष कोठारी, संजय गोहर,अमन जायसवार,राजू भईया,उमान खान, लुकमान खान आदि उपस्थित रहे !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button