सदर थाना पुलिस ने फरार आरोपी जुबेर को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तार

अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रायबका गांव के पास एक कुख्यात आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक जुबेर (24) लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सदर थाना पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रायबका गांव के पास गांव का ही एक युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी जुबेर को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि जुबेर के खिलाफ अलवर, बहरोड़, भिवाड़ी, रेवाड़ी सहित कई थाना क्षेत्रों में 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उस पर कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने के आरोप हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।