बरेली
सक्षम ने हाईस्कूल में हासिल किए 97.4 फीसद अंक

एनपीटी ब्यूरो
बरेली।सक्षम ने हाईस्कूल में हासिल किए 97.4 फीसद अंक हासिल किए। हार्टमन कालेज में आईसीएसई के हाईस्कूल छात्र सक्षम सागर ने 97.4 फीसद अंक हासिल किए. सक्षम के माता-पिता डा. शशिबाला आर्य (महिला एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष) और डा. एसके सागर (सर्जरी विभागाध्यक्ष) सुप्रसिद्ध चिकित्सक हैं और एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मरीजों का उपचार करते हैं. इसके बावजूद सक्षम अपने माता पिता के प्रोफेशन को न अपना कर गणित में रुचि रखते हैं और उनका सपना चिकित्सक के स्थान पर इंजीनियर बनना है. वे इसके लिए आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं. सक्षम अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं।