उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल (रजि.) ने जिलाधिकारी को व्यापारिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

कानपुर, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल (रजि.) कानपुर महानगर द्वारा जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को व्यापारिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देते हुए मांग करी की व्यापारी प्रतिनिधियों को नगर के विकास से संबंधित बनने वाली सभी कमेटियों में सम्मिलित किया जाए जिससे व्यापारी बंधु भी अपने शहर के विकास कार्यों में सुझाव दे सके और नई योजनाओं को अवगत हो सके व्यापारी बंधुओ को केंद्रीय शांति समिति में शामिल किया जाए व्यापार बंधु सदस्यों को परिचय पत्र दिए जाएं कानपुर महानगर एक औद्योगिक नगरी है यहां पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री,राज्यपाल के आगमन पर भी व्यापारी प्रतिनिधियों को उनके साथ शिष्टाचार भेंट में शामिल करने का अवसर दिया जाए सभी विभागों जैसे कि कानपुर विद्युत विभाग पुलिस विभाग जीएसटी विभाग नगर निगम विभाग के लिए जल संस्थान को निर्देशित किया जाए कि व्यापारियों के साथ अपने-अपने विभाग की शेड्यूल बनाकर बैठक कर ले जैसे उनकी समस्याओं का निस्तारण वहीं पर हो सके और व्यापार बंधु बैठक में जटिल मुद्दों को उठाया जाए साथ ही व्यापारी को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस भी दिए जाएं। जिलाधिकारी को सरोजिनी नगर में देसी शराब का ठेका हटाने के लिए व्यापार मंडल की तरफ से ज्ञापन दिया गया था जिसे जांच कर कर हटा दिया गया इसके लिए जिलाधिकारी महोदय को बहुत-बहुत बधाई दी आभार व्यक्त किया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष कानपुर महानगर कपिल सब्बरवाल,मनमोहन सिंह,कोहली रणजीत सिंह,बिल्लू अजय सराफ,हरप्रीत सिंह बग्गा,इंद्रदीप सिंह शैंकी, जुगल खन्ना सोनू कालरा,तरनजीत सिंह,कोहली राहुल खन्ना, परमजीत सिंह, पिंचू मौजूद थे।