अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में मैक्स और बाइक की टक्कर में एक की मौत दावत से लौट रहे दो युवक हादसे का शिकार मेरठ ले जाते समय तोड़ा दम

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के हाकमपुर पेट्रोल पंप के पास एक मैक्स और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान कोशिंदर के रूप में हुई है
घटना गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खुगवली से दावत खाकर लौटते समय कोशिंदर और अर्जुन जगपाल के पुत्र बाइक पर सवार थे हाकमपुर पंप के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही मैक्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी
दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र रेहरा में भर्ती कराया गया डॉक्टरो ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया रास्ते में गजरौला के पास पहुंचते ही कोशिंदर ने दम तोड़ दिया
मृतक कोशिंदर चार भाइयों में दूसरे नंबर का था उनके पीछे पत्नी अजय पति और तीन बच्चे हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है