रोडवेज की बसों से सफर करने वाले मुरादाबाद-चंदौसी रूट के यात्री हलकान

मुरादाबाद से चंदौसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों बसों के मार्ग में बदलाव के कारण उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते मुरादाबाद प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू। किया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ,
मुरादाबाद। चंदौसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों बसों के मार्ग में बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते मुरादाबाद प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है, जिससे बसों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे न केवल यात्रा का समय बढ़ गया है, बल्कि किराए में भी वृद्धि हुई है।
रूट डायवर्जन और बढ़ा किराया
पंडित नगला बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण मुरादाबाद से चंदौसी, संभल और बदायूं जाने वाली रोडवेज बसों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये बसें हनुमान मूर्ति से काशीपुर तिराहा, जीरो प्वाइंट होते हुए रिंग रोड से होकर जा रही हैं। इससे चंदौसी और बदायूं की दूरी लगभग 11 किलोमीटर बढ़ गई है, जिसके चलते किराए में 14.30 रुपये की वृद्धि हुई है।
रात्रिकालीन बस सेवा में कमी
चंदौसी से मुरादाबाद के लिए रात आठ बजे के बाद बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे यात्रियों को विशेषकर रात्रिकालीन यात्रा में कठिनाई होती है। कई बार यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जो महंगे और असुविधाजनक हो सकते हैं।
प्रशासन की पहल
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने चंदौसी से मुरादाबाद के लिए दो नॉन-स्टॉप बस सेवाएं शुरू की हैं। ये बसें बाईपास से होकर गुजरती हैं, जिससे यात्रा का समय कम होता है। इन बसों में टिकट बस स्टैंड पर ही लेना होता है और किराया सामान्य बस के बराबर है। हालांकि, ये बसें बिना परिचालक के संचालित होती हैं।