ग्राम प्रधान और लेखपाल ने किया कब्जा, ग्रामीणों में रोष

चांदपुर मंगोल में ग्राम प्रधान और लेखपाल ने जमीन पर अवैध कब्जा किया जिसके चलते ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। चांदपुर मंगोल में ग्राम प्रधान और लेखपाल ने जमीन पर अवैध कब्जा किया जिसके चलते ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अवैध कब्जे की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की मूलभूत सुविधाओं को फिर से शुरूकिया जाए। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारीगणों जैसे लेखपाल एवं ADO पंचायत को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गांव की सफाई व्यवस्था हुई खराब
ग्राम चांदपुर मंगोल में खाली जगह पर बने कूड़े के गड्ढों पर अवैध कब्जा किया गया है और रास्ता बनाया जा रहा है। जिससे न केवल गांव की सफाई व्यवस्था खराब हुई है बल्कि आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह कब्जा स्वयं ग्राम प्रधान चांदपुर मंगोल द्वारा कराया गया है,जिससे ग्रामीणों में गुस्सा नजर आ रहा है।
रास्ता बनाकर जमीन पर किया कब्ज़ा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में गांव में सार्वजनिक रूप से कूड़ा डालने के लिए गड्ढे बनाए गए थे लेकिन हाल ही में ग्राम प्रधान और उसके पुत्रों ने उन गड्ढों को पाटकर निजी रास्ता बना लिया गया है। इसके चलते न तो कूड़े के डालने की कोई व्यवस्था बची है और न ही जल निकासी की। बरसात के मौसम में रास्ते पर पानी भर जाता है जिससे लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी होती है।