भामाशाह संजय ने इक्यावन हजार रुपए का सहयोग किया

नाथ समाज के गुरु गोरक्षनाथ महाराज की जयंती पर होगें विभिन्न कार्यक्रम
आगामी 12 मई को 21 कन्याओं का निःशुल्क विवाह
बूंदी : रानीपुरा क्षेत्र के कोरमा निवासी संजय योगी पुत्र कालूनाथ योगी ने भामाशाह के रूप में अपने हाथ बढ़ाए है। आगामी 12 मई को नाथ समाज के गुरु गोरक्षनाथ महाराज की जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।जानकारी के अनुसार नाथ समाज द्वारा गुरु गोरक्षनाथ के प्राकट्य दिवस को लेकर आनंदी मैरिज गार्डन देवपुरा में आगामी 11 मई को रात्रि कार्यक्रम सत्संग नाथ समाज के गायक कलाकारों द्वारा एवं यही पर आगामी 12 मई को गोरक्षनाथ महाराज की अक्षय जयंती पर भव्य शोभायात्रा, कलशयात्रा, विशाल भण्डारा सहित 21 कन्याओं का निःशुल्क विवाह संपन्न करवाया जाएगा। इसके निमित्त भामाशाह कोरमा निवासी संजय योगी वर्तमान में परिवार सहित जयपुर निवासरत है। इन्होंने गोरक्ष सेना राजस्थान, नाथ समाज के इस कार्यक्रम को लेकर इक्यावन हजार रुपए आर्थिक सहायता का सहयोग किया है। इस नेक कार्य के लिए गोरक्ष सेना परिवार ने उनका आभार जताया है।