अवर अभियंताओं द्वारा दी गई बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल को अठारह दिन पूरे हो गए हैं। हड़ताल अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कुलदीप संत हटाने की मांग को लेकर चल रही है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री ने अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह को अधिशासी अभियंता के जल्द स्थानांतरण न किए जाने और जेईयों की समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल को अठारह दिन पूरे हो गए हैं। हड़ताल अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कुलदीप संत हटाने की मांग को लेकर चल रही है।
अधिशासी अभियंता को नहीं हटाए तो होगा बड़ा आंदोलन
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय महामंत्री की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता एस पी सिंह से मिला। लोक निर्माण विभाग के जेई डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले चल रहा विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रांतीय महामंत्री प्रकाश चंद के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह से मिले। जहां उन्होंने जल्द अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण ने होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
द्वेषपूर्ण नीति से काम करते हैं कुलदीप संत
उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्ता ने समस्याओं का निदान न कर उनके विरूद्ध विभिन्न प्रकरणों पर अपनी शोषण एवं द्वेषपूर्ण नीति के अनुरूप की गई कार्रवाई से सदस्यों में अत्यधिक आक्रोश है। जिससे यह विरोध प्रदर्शन को एक बड़े आंदोलन का रूप देने की शुरुआत है।उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता के खिलाफ अन्य संगठन भी आंदोलन करने जा रहे है। तानाशाह अधिशासी अभियंता का स्थानान्तरण एवं सदस्यों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तब तक सदस्य हित में संघर्ष जारी रहेगा।