मेरठ

भारतीयों के आक्रोश, आंसू और व्यथा की प्रतिक्रिया है-ऑपरेशन सिंदूर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछ-पूछकर 26 लोगों के नरसंहार की घटना के बाद कल रात भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए जिस तरह पाकिस्तान के अंदर आतंक के ठिकानों पर प्रहार किया है और आतंक के सरगनाओं की कमर तोड़ी है, उससे हर मेरठवासी को सुकुन मिला है। नेशनल प्रेस टाइम्स के ब्यूरो चीफ सचिन कुमार गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर पर मेरठ के कुछ खास लोगों से बातचीत की। सेना के पराक्रम और प्रहार के तरीके की तारीफ करते हुए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में इतिहास विभाग की प्रो0 आराधना  का कहना है कि भारत ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के माध्यम से आतंक को करारा जवाब दिया है । पहलगाम में मारे गए निर्दाेष भारतीयों की हत्या चुपचाप सहन नहीं की जाएगी । ऑपरेशन सिंदूर हम सभी भारतीयों के आक्रोश, आंसू और व्यथा की प्रतिक्रिया है। जय हो….विजय हो… हम सभी भारतीय सेना और मोदी जी के साथ हैं । यह नया भारत है, आतंक और आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए भारतीय सेना को बधाई और शुभकामनाएं।
मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्रवाई हुई है वह बहुत अच्छी है और यह जब तक आतंकवादी खत्म ना हो जाए यह कार्रवाई चालू रहनी चाहिए जय हिंद जय भारत
नोबल गु्रप ऑफ इंस्टीटयूशन के एमडी अमित कुमार का कहना है कि एक गर्वित भारतीय नागरिक के रूप में, हम भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को नमन करते हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से, हमारी सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसने पहलगाम  में हमारे नागरिकों की बर्बर हत्या की थी। हमारी सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना, आतंकवादियों के खिलाफ एक मजबूत कार्रवाई की है। यह ऑपरेशन न केवल आतंकवादियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, बल्कि यह भी दिखाता है कि हमारी सेना अपने नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से की गई कार्रवाई से अंतकी व उनके आकायो को सबक सिखाने का काम भारतीय सेना ने किया है जिससे प्रत्येक भारतीय अपने आप को सुरक्षित व भयमुत महसूस कर रहा है समस्त व्यापारी समाज सरकार व सेना के पूरी तरीके से साथ हैं। समस्त व्यापारी जगत की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी उनकी समस्त टीम व भारतीय सेना का हृदय से आभार।
शिवसेना यूबीटी के प्रदेश महासचिव धमेन्द्र तोमर का कहना है कि आपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर जिस तरह से आतंकी कैम्पों पर हमला करके उन्हें नेस्तनाबूद किया उसने हमें छत्रपति शिवाजी महाराज की याद दिला दी। छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी अफजल खान नामक आतंकवादी के कैम्प में घुस कर अफजल खान का पेट बाघ नक से फाड़ दिया था। आज फिर वो ही सब हमारी भारतीय सेना ने किया है जिसे देख कर भारतीय सेना पर फक्र हो रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर कहा कि ष्आज हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को श्रद्धा, सम्मान और गर्व के साथ नमन करते हैं। यह केवल एक सैन्य विजय नहीं, यह हमारे वीर जवानों के साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की अमर कहानी है। जब भी देश की सीमाओं पर खतरा मंडराया है, तब-तब हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत केवल एक भूभाग नहीं, यह वीरों की भूमि है, जहाँ हर सिपाही अपने प्राणों से भी अधिक देश की रक्षा को महत्व देता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button