शाहबाद में सरकारी भूमि से खाली कराई गई दुकानें

तहसीलदार कोर्ट से धारा 67 के तहत बेदखली की कार्रवाई
जेसीबी देखकर खुद ही दुकानों से सामान निकालने लगे दुकानदार
रामपुर शाहबाद। नगर के स्टेट बैंक के पास सरकारी भूमि पर बनाई गई दुकानें खाली कराई गई। तहसीलदार न्यायालय से इन दुकानों पर धारा 67 की कार्यवाही की गई। जेसीबी को देखते ही दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से खुद ही सामान निकालने लगे।बुधवार को तहसीलदार राकेश चंद्रा और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में राजस्व और नगर पंचायत की टीम सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को खाली कराने के लिए पहुंची। कुछ दुकानदारों ने तो स्वयं ही दुकानों से अपना सामान खाली कर लिया जबकि कुछ दुकानदारों ने टीम से दुकानें खाली करने के लिए समय की मांग करते हुए तीखी बहस भी की। खबर लिखे जाने तक तहसीलदार राकेश चंद्रा और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर मौके पर मौजूद थे। उधर दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकाल रहे थे। प्रशासन दुकानों के ध्वस्तीकरण की तैयारी में लग गया। तहसीलदार ने बताया कि दुकानों पर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, सभी दुकानदारों से दुकानें खाली कराकर जमीन कब्जे में ली जाएगी, उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
जेसीबी देख स्वयं दुकानें खाली करने लगे दुकानदार
शाहबाद। कोर्ट से बेदखली की कार्यवाही के बाद प्रशासन दुकानों को खाली कराने के लिए पहुंचा तो कुछ दुकानदारों ने कुछ दिन की मोहलत मांगी, एक स्थानीय नेता ने भी मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समय देने को कहा। लेकिन तहसीलदार ने जिलाधिकारी से बात करने को कहा। प्रशासन ने थोड़ी ही देर में जेसीबी बुलवा ली। जेसीबी देखते ही दुकानदार स्वयं ही दुकानों से सामान निकालने लगे।