अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में बारासिंघे ने बुजुर्ग को किया घायल:व्यक्ति के पेट में घुसा सींग, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो l
अमरोहा l हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू में बुधवार सुबह एक बारासिंघा घुस आया। बारासिंघे ने खेत जा रहे 70 वर्षीय बुंदु पर हमला कर दिया। बुंदु अपने घर से जंगल की ओर जा रहे थे
बारासिंघे ने बुजुर्ग के पेट और टांग में सींग घुसा दिया। परिजन घायल बुंदु को निजी अस्पताल ले गए। ग्रामीणों ने बारासिंघे को रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रेंजर नरेश कुमार के अनुसार बारासिंघे को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।