गरिबों की मेहनत पर पड़ा ठिकेदार का डाका, बीडीओ से न्याय कि मांग

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू प्रखण्ड के साल्वे पंचायत स्थित ग्राम रेंची के दर्जनों मजदूरों ने गुरुवार को प्रखण्ड सह- अंचल कार्यालय पहुंचकर बीडीओ के नाम एक आवेदन सौंपा. आवेदन के माध्यम से मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा एक माह तक काम करवाने के बाद मजदूरी नहीं देने की शिकायत की है। मजदूरों ने बताया कि वे हम मजदुर गरीब तबके से आते हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. ग्राम इटके निवासी मो. फिरोज (पिता- जियाउर्रशीद उर्फ ननका मियां) ने हम मजदुरों को चतरा जिला के टंडवा प्रखंड स्थित अमरपाली कोल परियोजना परिसर में बन रहे क्वार्टर में मजदूरी का काम दिलाने कि बात कह कर अम्रपाली ले गया . जहां हम सभी मजदूरों ने लगभग एक माह तक क्वार्टर निर्माण कार्य में मजदूरी किये . जब मजदूरी की मांग की तो ठेकेदार मो. फिरोज ने बहाना बनाते हुए कहा कि कंपनी से पैसा नहीं मिला है. मिलने पर भुगतान कर दिया जाएगा . जबकि कंपनी के अधिकारियों से बात किया तो बताया कि ठिकेदार को पुरा भुगतान कर दिया गया है . घर में दिक्कत होने के कारण हम सभी काम छोड़कर घर लौट आयें . और अब मजदूरी मांगते हैं तो फिरोज गाली-गलौज कर भगा देता है। मजदूरों ने बीडीओ से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी ठिकेदार पर नियम संगत कार्रवाई करते हुए हम सभी मजदूरों को जल्द से जल्द मेहनत की पूरी मजदूरी दिलाई जाए, ताकि अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. आवेदन देने वालों में संजय गंझू,छोटू कुमार, बोलें उरांव,शंकर गंझू, पियुष गंझू, कुलेश्वर गंझू,बसंत गंझू, बालदेव गंझू, लक्ष्मण गंझू, उमेश गंझू, उपेंद्र गंझू, पिंटू गंझू, बालजीत भुईयां सहित कई मजदूर शामिल थे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार पासवान से पुंछे जाने पर बताया कि मजदुरों द्वारा ठिकेदार पर मजदुरी नहीं देने कि जो शिकायत मिली है वह गम्भीर है . मामले कि जांच करवा रहे हैं दोषी पाये जाने पर संबंधित ठिकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मजदुरों का बकाया भुगतान कराया जायेगा