राया में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। राया थाना क्षेत्र के गांव कटैला में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतका चार माह की गर्भवती थी। ससुरालीजनों ने किसी को बिना बताए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने बुधवार को जले शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राया के गांव कटैला निवासी विपिन का विवाह पांच माह पूर्व बुलंदशहर निवासी 20 वर्षीय रिया के साथ हुआ था। रिया चार माह की गर्भवती थी। गत मंगलवार रात रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ससुरालियों ने बिना मायके पक्ष को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बुधवार को किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सीओ महावन धर्मेंद्र चौहान, प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव के अवशेष एकत्रित किए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस को घर पर मिली वृद्ध महिला ने बताया कि रिया गर्भवती थी और उसका पुत्र पेट में मर गया था। इसके चलते रिया की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गयी। सीओ महावन धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद से पति, देवर, सास-ससुर फरार हैं। घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मायके पक्ष को सूचना दे दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।