अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल से बताया युद्ध जैसी स्थिति में सुरक्षित रहने का तरीका

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो l

अमरोहा l श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज, हसनपुर में बुधवार को विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को युद्ध की संभावित परिस्थितियों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीओ दीप कुमार पंत ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें युद्धकाल में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों से अवगत कराया। सीओ ने छात्रों को बताया कि अप्रत्याशित युद्ध की स्थिति में घबराने की बजाय धैर्य और समझदारी से काम लेना आवश्यक है