सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की परंपरा सोसायटी में कैमिकल करोबारी की मां की हत्या

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र स्थित परम्परा सोसाइटी में एक केमिकल कारोबारी की माता की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से घर में काम कर रहा नौकर फरार है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतका के परिजनों ने नौकर पर शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए
इस हाईप्रोफाइल कॉलोनी में शहर के नामचीन एक्सपोर्टर, डॉक्टर, कारोबारी और जनप्रतिनिधि रहते हैं। यहां तक कि शहर विधायक रितेश गुप्ता की कोठी भी इसी सोसाइटी में है। ऐसे में सुरक्षा के बावजूद इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।