राष्ट्रीय
राहुल ने संसद सत्र की मांग इसलिए की ताकि बाहर अच्छा संदेश जाए: सर्वदलीय बैठक पर खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार और सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन जताया तथा राहुल गांधी ने अच्छा संदेश देने के लिए संसद सत्र बुलाने की मांग की।
बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल नहीं हुए।
खड़गे ने कहा, “हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री इसमें भाग लें और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के बारे में संक्षेप में बात करें। हम उन जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने बहादुरी दिखाई है। हम चाहते थे कि वह आएं और हमें जानकारी दें, लेकिन वह नहीं आए। वह पिछली बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।”