कंपनी के एक्सपोर्ट प्लांट में काम करने वालों को दो महीने से नहीं मिला वेतन, डीएम से की शिकायत

एनपीटी ब्यूरो
बरेली के किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड रज़ा कालोनी स्वाले नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी के एक्सपोर्ट प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
मजदूरों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से के एण्ड के कम्पनी एक्सपोर्ट प्लांट में कार्यरत हैं, लेकिन बीते दो महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी के मालिक वेतन देने में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। जब कर्मचारी वेतन की मांग करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है और काम से निकालने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं, प्लांट में मौजूद कई सुविधाएं भी बंद कर दी गई हैं, जिससे श्रमिकों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
शिकायतकर्ताओ ने यह भी बताया कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो उनके परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल संज्ञान लें और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन दिलवाने की व्यवस्था करें। वहीं शिकायतकर्ता ने अपने साथियों के साथ कंपनी के गेट पर धरना-प्रदर्शन की अनुमति भी मांगी है।
शिकायत करने बालों में महेश कश्यप, पंकज कश्यप, अमित जोशी, राजन श्रीवास्तव, मदन लाल, जितेंद्र, टिंकू सिंह, बंटी कश्यप, प्रदीप सिंह , सोनू शर्मा , सूरज यादव , जितेंद्र रस्तोगी, रामप्रकाश, प्रदीप, इमरान आदि मौजूद रहे।