जिला कलक्टर ने ली हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक अभियान के तहत जिले में 30 लाख से अधिक पौधे लगाने का दिया लक्ष्य लगाए गए पौधों का फोटो जिओ टैगिंग के साथ पोर्टल पर होगा अपलोड अभियान के तहत नवाचार के रूप में ऑक्सीजन पार्क होगा विकसित


अलवर 9 मई। जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी दिए गए लक्ष्य को जन सहभागिता से निर्धारित समयसीमा में अर्जित करें तथा पौधे लगाने के बाद उनकी नियमित देखभाल करना सुनिश्चित करावें।
जिला कलक्टर ने जिले में वर्षा ऋतु के दौरान हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले में 30 लाख से अधिक पौधे लगाने का विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य देते हुए कहा कि पौधारोपण न केवल राजकीय दायित्व है बल्कि पर्यावरण एवं समाज के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने निर्देश दिये कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारी जनसहभागिता से अभियान की क्रियान्वित करावे ।
30 लाख से अधिक पौधे लगाने का दिया लक्ष्य
उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत विभागवार लक्ष्य निर्धारित किए जिसके तहत शिक्षा विभाग को 13 लाख 60 हजार, पंचायती राज विभाग को 9 लाख 60 हजार, वन विभाग को करीब 4 लाख, यूआईटी को 2 लाख, रीको को 2 लाख कम्पनियों के माध्यम से एवं 65 हजार खुद के क्षेत्र में कराने, विद्युत विभाग को 1 लाख 80 हजार, नगर निगम व नगरीय निकायों एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल को 1. 50-1.50 लाख, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी, खनि विभाग को 1-1 लाख तथा अन्य विभागों को करीब एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया।
अभियान के तहत बनेगा ऑक्सीजन पार्क
जिला कलक्टर ने डीएफओ, यूआईटी एवं रीको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के आसपास सीएसआर फण्ड से एक ऑक्सीजन पार्क विकसित करावे। इसके लिए भूमि को चिन्हित करें। उन्होंने रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित कर उनके सीएसआर फण्ड से चिन्हित ऑक्सीजन पार्क में पौधारोपण कराकर विकसित करावे।
हर पौधे की जिओ टैगिंग फोटो होगी अपलोड
उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित विभाग पौधारोपण कराने के साथ-साथ खुदवाए गए गड्ढे व लगाए गए पौधे की दो अलग-अलग फोटो की जियो टैगिंग कराकर हरियालो राजस्थान के एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि लगाए जाने वाले पौधे जीवित रहे इसके लिए उनकी सुरक्षा एवं सार-संभाल नियमित रूप से करे।
बैठक में उप वन संरक्षक अलवर राजेन्द्र हुड्डा एवं उप वन संरक्षक सरिस्का अभिमन्यु सहारण, एडीएम शहर बीना महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह, आरटीओ सतीश चौधरी, सीडीईओ महेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक परेश सक्सेना, जीएम डीआईसी एम.आर मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी मीना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता भूरी सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।