शिक्षक संघ अंबेडकर हिंडोली ब्लॉक के तीसरी बार अध्यक्ष बने हरिराम मीणा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बूंदी । राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर हिंडोली ब्लॉक की ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव रेगर छात्रावास में संपन्न हुए! सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक लेखराज मीणा व इंद्र सहाय मीणा ने कार्यकारिणी का गठन कर शपथ दिलाई गई। यह चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष पद पर हरिराम मीणा, महामंत्री महावीर रेगर, उपाध्यक्ष सूतराम मीणा, कोषाध्यक्ष महावीर मीणा, अगले पदों का गठन नवीन कार्यकारिणी में किया जाएगा। हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम मीणा ने बताया कि सर्व समिति से संगठन जिले में एक हो चुका है और हिंडोली ब्लॉक में भी सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का मुझे ब्लॉक अध्यक्ष का वापस मौका मिला है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं ; कि सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलूंगा और सभी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान के लिए हर दम तैयार रहूंगा।
ब्लॉक महामंत्री महावीर रेगर ने बताया कि संगठन को गति देने के लिए समय-समय पर बैठकर होनी चाहिए और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना चाहिए, सामाजिक सद्भाव की भावना रखते हुए सदस्यता अभियान के लिए प्रत्येक स्कूल में अपना सदस्य पहुंचे। उपस्थित शिक्षक गण इस प्रकार रहे प्रदेश मुख्य महामंत्री गोकुल राम मीणा ,जिला अध्यक्ष धनराज मीणा, जिला महामंत्री जवाहरलाल मेघवाल ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखराज मीणा, ,जिला संगठन मंत्री रामचरण मीणा, जिला कार्यालय प्रभारी उदालाल मीणा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि लालचंद मीणा,जिला संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि इंद्र सहाय, बूंदी ब्लॉक मीडिया प्रभारी शक्तिमान मेघवाल,राजेश ,राकेश ,दुर्गालाल डडवाडिया , शारीरिक शिक्षक प्रहलाद दमामी, सत्यनारायण वर्मा , दयाराम मीना आदि सदस्य उपस्थित रहे ।