मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने किया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना की सराहना ।

पंकज नाथ,
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफलतापूर्वक सम्पादन करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना किया है । उन्होंने कल रात भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की भारी सराहना की। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कल यह अभियान चलाया गया था। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के बेस सहित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले शामिल थे। मुख्यमंत्री संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “#OperationSindoor भारत याद रखता है और भारत वापस लड़ता है। आतंकवाद के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। मुख्यमंत्री संगमा अंत में अपने एक्स हैंडल पर ‘जय हिंद’ का जिक्र करते हुए अपना देशप्रेम भावना व्यक्त करते हैं ।