सीकर
रामदेव जी महाराज के महादशमी को लगाया भोग।

सीकर आभावास। ग्राम पंचायत आभावास मेंन बाजार में स्थित रामदेव मंदिर में एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। मंदिर कमेटी के सदस्य मुकेश भारतीय ने बताया बाबा रामदेव जी महाराज की वैसाखी सुदी महादशमी पर प्रातकाल 6:00 बजे पंचामृत अभिषेक कर पूजा अर्चना की। दोपहर 12:00 बजे मंगल आरती मंदिर के शिखर पर रामदेव जी महाराज का झंडा फहराकर, बाबा के भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। सायंकाल 7.15 बजे पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि को भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। रात्रि को 10:00 बजे मंगल महा आरती की गई। बाबा के मंदिर में दूर दराज दिल्ली हरियाणा पंजाब इत्यादि श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा कर मन्नत मांगते हैं। मंदिर के पुजारी गिरधारी लाल, कानाराम कुड़ी, मदन दूधवाल, सुवालाल बाजिया बोदुराम सैन आदि मौजूद रहे