10 मई से मनाया जाएगा कल्याण मन्दिर में पाटोत्सव

पाटोत्सव महोत्सव पर होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम
13 मई को नारद जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा
सीकर । श्री कल्याण धाम मन्दिर परिसर में आगामी 10 मई से13 मई 2025 तक चार दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव(स्थापना दिवस) एव 13 मई को नारद जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी देते हुए महन्त विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि आगामी 10 मई से 13 मई तक पाटोत्सव महोत्सव व मन्दिर स्थापन दिवस के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।एवं 13 मई को नारद जन्मोत्सव मनाया जायेगा 10 मई शनिवार को रात्रि में 8,15 बजे से भव्य जागरण होगा जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था व संचालन वाल्मीकि समाज, मेघवाल समाज व शहर की समस्त गुगा मेडियो के महंत, पुजारी,सदस्य व भक्तगण करेंगे, जागरण के तहत कल्याण मन्दिर के सामने भव्य मंच बनाया जायेगा जिसमे बाहर से पधारे कलाकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुति व सजीव झांकियो का मंचन होगा जो देर रात्रि तक चलेगा।जागरण में गुरू गदीपति सुनील महाराज जोधपुर का भी सानिध्य मिलेगा।
इस जागरण में सनातन समरसता का समागम देखने को मिलेगा जो समाज में एक उदाहरण होगा और समाज मे एक सामाजिक समरसता का मेसज जायेगा। 11 मई रविवार को मन्दिर परिसर में दिन भर पूजा अर्चना व अनुष्ठान होंगे
सायंकाल 5 बजे से विशाल निशान पदयात्रा राधा दामोदर मन्दिर परशुराम पार्क से रवाना होकर शीतला चोक, जाट बाजार,घण्टाघर सहित शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कल्याण धाम पहुचेगी व समस्त भक्त गण भगवान को निशान अर्पण करंगे यात्रा का जगह जगह भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया जाएगा कार्यक्रम के तहत भगवान नृसिंह लीला का सजीव मंचन आमंत्रित कलाकारों द्वारा किया जाएगा और सायंकाल 7,15 बजे भगवान कल्याण व नृसिंह की महाआरती की जाएगी। 12 मई सोमवार को मुख्य कार्यक्रम होगा जिसके तहत प्रातः 10 बजे से सस्वर मंत्रोच्चार से विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना व कल्याण धणी का महाअभिषेक कराया जाएगा, यज्ञआहुतियो के साथ 12 बजे महायज्ञ(हवन) की पूर्णाहुति होगी एव दोपहर 12 ,15 बजे महाआरती के बाद महाप्रसादी एव सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बधाई महोत्सव की शुरूआत हो जाएगी जिसमें आमंत्रित कलाकार राधा कृष्ण रासलीला, शिव पार्वती, राम- हनुमान, कृष्ण सुदामा चरित्र व अन्य भजनों पर आधारित सजीव झांकियो का मंचन करेंगे। साथ ही 13 मई मंगलवार को नारद जन्मोत्सव भी मन्दिर परिसर में धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे देश के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकारो का सम्मान व कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12,05 बजे से होगा, पूजा अर्चना के साथ भगवान नारद की महाआरती होगी।
कार्यक्रमो में शेखावाटी सहित देश व प्रदेश भर से सन्त महात्माओ,राजनेताओं, गणमान्यजनों सहित भक्तो का सानिध्य व समागम होगा। प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रमो के प्रचार पोस्टर का विमोचन भी किया गया जिसमें मन्दिर व्यवस्थापक रवि शर्मा,सुरेश झाझोटर गुगामेड़ी भक्त, विक्की लखन,राकेश कुमार चावरिया,बाबूलाल मोरदिया बीड़मेड़ी पूजारी,अक्षय सेन,पवन सहित समस्त कार्यकर्ता,सदस्य व भक्तगण मौजूद रहे।।