MP में कांस्टेबल और एसआई की भर्ती जल्द शुरू,7500 पदो पर होगी भर्तियां

भोपाल: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। और मध्य प्रदेश में भी कई जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं ऐसे में एमपी में नई भर्तियों होने के आसार कम है एमपी में नई पुलिस भर्ती की बात करें तो इसके विज्ञापन जल्द जारी होंगे कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर इन दोनो भर्तीयो के लगभग 7500 पदों पर भर्ती होनी है इन दोनों की परीक्षाएं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की जाएगी इसकी नियमपुस्तिका जल्द ही जारी की जाएगी पहले इन दोनो की नियम पुस्तिका मई के प्रथम सप्ताह में जारी होने की बात कही थी लेकिन अभी तक एमपीईएसबी द्वारा नियम पुस्तिका जारी नहीं की गई है अब संभावना है कि मई के अंतिम सप्ताह तक नियम पुस्तिका जारी हो सकती है सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इस माह के अंत तक भर्ती की अधिसूचना जारी की जा सकती है। पुलिस मुख्यालय ने बोर्ड से भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया है। सरकार ने विधानसभा में घोषणा की है कि अगले 5 वर्षों में 2.5 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी विभागों में खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। एससी एसटी ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार पर रोजगार के वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाते हैं