अज्ञात बदमाशों ने झगड़े का विरोध करने पर हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एस.पी.आर. इंटेलिजेंस ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल ओमेंद्र चौहान को कुछ दबंगों ने उस समय बुरी तरह पीट दिया, जब उन्होंने बाइक को टक्कर मारने का विरोध किया। घटना प्रेम नगर स्थित इंग्लिश वाइन शॉप के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने ओमेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी।
भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए
पुलिसकर्मी ओमेंद्र चौहान के विरोध करने पर कार में सवार 4 से 5 अज्ञात हमलावरों ने गालियां देते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओमेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से एक व्यक्ति खुद को कलेक्ट्रेट में बाबू होने का दावा कर रहा था और शराब के नशे में था। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ओमेंद्र के सिर पर वार भी किया।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।