यूपीएससी में चयनित आयुषी चौधरी को दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

कांधला। दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में यूपीएससी परीक्षा में चयनित आयुषी पंवार को द गोल्ड पब्लिक स्कूल में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए स्कूल के छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने आयुषी चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आयुषी चौधरी ने अपने घर परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आयुषी चौधरी ने कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य अतिथि प्रमोद आटा और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार ने छात्रों को आयुषी चौधरी से प्रेरणा लेने और अनुकरण करने की बात कहीइस दौरान डॉक्टर पंकज तंवर,ऋषिपाल, विवेक चौधरी,रोहताश बेनीवाल,अजय कुमार,करुणा सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।