बैतूल की बेटी हर्षिता गोठी को कला क्षेत्र में मिले दो स्वर्ण पदक

नेशनल प्रेस टाइम्स
बैतूल। भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गोठी एवं श्रीमती निर्मला गोठी की सुपुत्री हर्षिता गोठी ने राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से मास्टर इन फाइन आर्टस पेंटिग्स में 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा को दत्तोपंत ठेंगड़ी सभा गृह, ग्वालियर में आयोजित दीक्षांत समारोह में दो स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया । पहला स्वर्ण पदक एमएफए टॉप करने के लिए और दूसरा स्वर्ण पदक चार वर्षीय कला डिग्री में सभी छात्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया गया। हर्षिता ने बताया कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, परिवार का सहयोग और गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस उपलब्धि पर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने हर्षिता गोठी के निवास उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इससे पूर्व ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह से हर्षिता और उनके माता-पिता की भेंट हुई थी। जहां उन्होंने भी हर्षिता को सम्मानित किया। हर्षिता की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, संस्था और जिले के लिए, बल्कि सम्पूर्ण किसान समाज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के नारायण सरले, दीपक कपूर, प्रवीण गुगनानी, राजेश अवस्थी, पुरूषोत्तम सरले, आलोक वर्मा, नकुल सिंह चंदेल, अमरनाथ चौधरी, संतोष पाल, जगदीश गाड़वे, श्याम कोटेकर, शंकर नानकर, कमलेश गंगारे आदि मौजूद थे।