राष्ट्रीय
चीन के विदेश मंत्री ने एनएसए डोभाल से बात की, पाकिस्तान के साथ स्थायी संघर्ष विराम की अपील की।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली । चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बात की और उम्मीद जताई कि भारत एवं पाकिस्तान टकराव की इस स्थिति का बातचीत के जरिए समाधान निकालेंगे और स्थायी संघर्षविराम की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि बातचीत के दौरान डोभाल ने वांग से कहा कि युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना लेकिन पहलगाम हमले के बाद उसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत थी। वांग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। इस हमले के बाद से भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर था।