धनबाद

रूट डायवर्सन को लेकर डीसी- एसएसपी ने किया निरीक्षण,बैंक मोड़ ओवरब्रिज 13 से होगा अगले आदेश तक रहेगा वन वे, स्कूल बसों को होगी छूट

कुंदन कुमार विश्वकर्मा

एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद के बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत 13 मई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है। शहर की ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार प्रारम्भ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मती की जायेगी। इस कारण से बैंक मोड़ रेलवे ओवरब्रिज का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। इसको लेकर डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने रूट का निरीक्षण भी किया। साथ ही मटकुरिया आरामोड़ फ्लाइओवर कार्य की प्रगति पर भी स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली। वही 13 मई से बैंक मोड़ ओवरब्रिज धनबाद की लाइफ लाईन कही जाती है रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन इसी ओवरब्रिज से होती है। वही डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में फ्लाइओवर का ज्वाइंट बदला जायेगा। फ्लाइओवर से गुजर रही जलापूर्ति पाइप लाइन पर भी काम होगा। इसके बाद फ्लाइओवर को उठाकर बेयरिंग को बदला जायेगा। सभी सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। वही धनबाद में मटकुरिया आरा मोड़ फ्लाइओवर का काम शुरू हो चूका है.फ्लाइओवर के बन जाने से न सिर्फ शहर का लोड घटेगा बल्कि ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा.3.53 कीलों मीटर लम्बा इस फ्लाइओवर को बनने में 3 सालों का वक़्त लगेगा।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button