सेंट्रल मार्केट प्रकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले व्यापारी

नेशनल प्रेस टाईम्स
मेरठ। सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण आदेश को लेकर आज व्यापारी नेता विपुल सिंघल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल विधायक राज्य ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर से उनके आवास पर मिला। उनके संज्ञान में लाया गया कि सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा आवास विकास क्षेत्र स्थित सेंट्रल मार्केट में 661/6 के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं जिसमें लगभग 23 व्यापारियों का व्यापार खत्म होने को है। व्यापार ही नहीं उनकी आजीविका का साधन भी खत्म होगा। साथ ही 500 से अधिक व्यवसाययों के पानी के कनेक्शन काटने व बिजली काटने की तैयारी आवास विकास द्वारा की जा रही है। ऐसे में उनके साथ अत्याचार होगा। उनसे मांग की गई कि किसी भी प्रकार का हल निकाल कर 661/6 समेत बाकी हजारों व्यवसाययों पर आ रहे सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों से मुक्ति दिलाने का काम करें । इससे पूर्व कल व्यापारी कैंट विधायक अमित अग्रवाल से उनके आवास पर मिले थे। उनके संज्ञान में भी यह बात लाई गई थी कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों के उपरांत आवास विकास 661 / 6 को ध्वस्त किए जाने की रणनीति बना रहा है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश भू उपयोग रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल काम करने पर यह आदेश दिए गए हैं । क सरकार की ओर से माननीय सर्वाेच्च न्यायालय को पत्र लिखकर भू उपयोग परिवर्तन के विषय में समय मांगते हुए 661/6 के ध्वस्तीकरण के आदेश को रद्द करने के लिए पत्र भिजवाने की कृपा करें । इस मौके पर नवीन अग्रवाल, मनोज गुप्ता ,प्रखर गोयल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।