छपरौली चुंगी पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: ट्रक ने कुचल दिया भाई-बहन को, बहन की मौके पर मौत, भाई गंभीर घायल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बड़ौत/बागपत : नगर क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छपरौली चुंगी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, खेकड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव निवासी एकता (उम्र लगभग 20 वर्ष) अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर ककड़ीपुर गांव जा रही थी। जैसे ही दोनों छपरौली चुंगी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एकता ट्रक के नीचे फंस गई और चालक उसे करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश तक नहीं की। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
युवती की मौत की सूचना जैसे ही गांव हसनपुर मसूरी पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक के नंबर से उसके मालिक और रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि नेशनल हाईवे पर ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों की वजह बन रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।