सिंगरौली

क्षत्रिय कुलावंत परिवार द्वारा शांतिपूर्ण रूप में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

सिंगरौली। क्षत्रिय कुलावंत परिवार द्वारा महाराणा प्रताप उद्यान, बैढ़न में महाराणा प्रताप जी को माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। विगत दिवस पहले ही क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने महाराणा प्रताप जयंती पर तहसील माड़ा से महाराणा प्रताप उद्यान,बैढ़न तक विशाल शौर्य यात्रा (रैली) का आवाहन किया था l जैसा कि वर्तमान में देश में तनावपूर्ण स्थिति एवं युद्ध का माहौल निर्मित है जिस कारण बहुत सारे सामाजिक/राजनीतिक संगठनों ने अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया चूंकि विशाल शोभा यात्रा की रूपरेखा पहले से तैयार की गई थी इसलिए रात्रि 8 मई को तत्काल वरिष्ठजनों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन ने कार्यक्रम का स्वरूप बहुत छोटा रहेगा और माड़ा से बैढ़न तक कम से कम संख्या में गाड़ियों व दो पहिया वाहनों का काफिला लेकर देशभक्ति गानों के साथ देश के वीर जवानों के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए एक छोटी सी शोभायात्रा निकालकर जिसमें अनामिका रजक खुटार नामक छात्रा विज़न पब्लिक स्कूल खुटार को भारत माता का रूप देकर यात्रा को सफल बनाया गया। 

पिछले सात वर्षों के संघर्ष के पश्चात प्रतिमा का अनावरण सिंगरौली प्रशासन द्वारा किया गया और अनावरण के बाद महाराणा प्रताप जी की प्रथम जयंती थी और देश के युद्ध का माहौल है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए संगठन द्वारा कार्यक्रम का स्वरूप छोटा किया l कार्यक्रम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के आदर्शों का स्मरण किया एवं क्षेत्र के राजपूत समाज के आदरणीय वरिष्ठजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा वर्तमान में जो देश को मानवीय क्षति हुई है उस संबंध में प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा पाठ कर अंत में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

संस्था प्रमुख अंकित सिंह ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य न केवल देश के वीर जवानों का हौसला अफजाई करना था बल्कि आज की युवा पीढ़ी को यह संदेश भेजना था कि इतिहास में महाराणा प्रताप कितने प्रतापी और महान योद्धा थे। देश के एक आवाहन पर क्षत्रिय कुलावंत परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा में मिलाकर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा रहेगा l

कार्यक्रम स्थल में महाराणा प्रताप उद्यान में सभी वरिष्ठजनों ने महाराणा प्रताप जी के सामान्य में अपने विचारों को सभी के समक्ष प्रकट किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से केडी सिंह, संजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह चौहान,राज नारायण सिंह,उदय नारायण सिंह(गुड्डू दादा), ज्ञानेंद्र सिंह (बबलू भैया), विपिन सिंह चौहान,बीके सिंह,योगेश सिंह, विवेक सिंह माडा,महाराणा प्रताप सिंह, रणवीर सिंह,रणजीत सिंह, दीपक सिंह, मनहर सिंह,पत्रकार राजेश सिंह,एवं मातृ शक्ति से कृष्णा सिंह परिहार व अन्य,एवं समाज के अन्य राजपूत साथीगण की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया l

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के मुख्य रूप से संगठन के प्रमुख अंकित सिंह, दशरथ सिंह भाटी, बृजभूषण सिंह, अभिषेक सिंह,सतेंद्र सिंह,अवध सिंह, मिथलेश सिंह, निलेश सिंह, गौरव सिंह, भगत सिंह, विकेश सिंह, दिवेश सिंह, रियफ सिंह, सूर्यांश सिंह परिहार, विनीत सिंह,प्रियांश सिंह,एकांश सिंह, अनुराग सिंह,अंशु सिंह एवं संगठन के अन्य साथियों द्वारा माड़ा क्षेत्र के प्रत्येक गांव जाकर आमंत्रित कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया गया lयह कार्यक्रम क्षत्रिय कुलावंत के तत्वाधान में किया गया, कार्यक्रम की अगुवाई बृजभूषण सिंह और मंच का संचालन दशरथ सिंह भाटी द्वारा किया गया।

ReplyForwardAdd reaction
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button