खेल संकुल में अमायरा जैसे कई नन्हे बच्चों को मिल रहा फिटनेस मंत्र

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बूंदी । 11 मई 2025 जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने 6 वर्षीय नन्हीं बालिका अमायरा को बेस्ट फिटनेस के लिए गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जो खेल संकुल में कोच सुदर्शन मीणा एवं कृष्णा फिटनेस एंड किड्स एथलेटिक एकेडमी के कोच मनीष जायसवाल से नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।
एकेडमी निदेशक एवं युवा धावक कृष्णा सुमन ने बताया कि अमायरा डाक्टर अभिषेक कसेरा की पुत्री है जो नियमित रूप से 2 घंटे का फिटनेस एवं रनिंग प्रशिक्षण ले रही है जो खेल संकुल में नियमित रूप से आने वाले बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने इस बालिका से प्रभावित होकर इसको खेल संकुल में इस मेडल से नवाजा और कहा कि हाल ही में खेल संकुल नन्हे बच्चों के फिटनेस एवं खेलो के लिए उपलब्ध हुआ है,कोच मिले है । यह सुधार एवं अच्छी सुविधाएं खेल एवं खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रही है इसीलिए बड़ी तादाद में बच्चे संकुल में देखे जा सकते है । इस बच्ची की माता पिंकी की इसके प्रति नियमित लगन और मेहनत भी काबीले तारीफ है । इस अवसर पर अमायरा की माता पिंकी कसेरा ,जूडो खिलाड़ी कनिका वर्मा ,युवा एथलीट शुभम कुशवाहा, कौशल बैरागी, अक्षर यादव मौजूद रहे ।
कोच सुदर्शन मीणा ने बताया कि यदि यह बच्ची इसी लगन से नियमित प्रशिक्षण लेती रही तो निश्चित रूप से अंडर 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल की दावेदार हो जाएगी ।