धर्मशामली

श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

शामली। शहर के मंदिर हनुमान धाम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। कथा व्यास चंचल शर्मा ने श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा की। उन्होने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का और राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्ति की कथा सुनाई। कथा प्रारम्भ से पूर्व शशी शर्मा, अशोक तथा अजय ने दीप जला कर कथा का शुभारंभ किया। कथा सुनाते हुए चंचल शर्मा ने श्री कृष्ण जी का रुक्मिणी विवाह, सत्यभामा विवाह, जाम्बवन्ती विवाह सहित सोलह हजार एक सौ आठ विवाहों का बड़ा सुन्दर वर्णन किया। आज उन्होने भगवान के सचिदानन्द, दीनबन्धु, मुरारी, गिरधारी, केशव, बिहारी, मधुसूदन आदि विभिन्न नामों की व्याख्या करने के साथ सुदामा और कृष्ण की मित्रता की कथा का भी बड़ा सुन्दर वर्णन किया। राजा परीक्षित के मोक्ष प्राप्ति की कथा के साथ ही सात दिनों से चल रही कथा ने भी अपनी पूर्णता को प्राप्त किया।  कथा से पूर्व प्रातः काल की सुन्दर बेला में हवन का भी आयोजन किया गया। हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, अनिल शर्मा, यशपाल पंवार मुख्य अतिथि रहे। कथा सुनने के लिये भक्त आज बड़ी संख्या पंडाल में बैठे हुए थे। कथा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अशोक गर्ग, अंकित, अमित वर्मा, विपिन अग्रवाल, गगन संगल, छवि शर्मा, श्रेया शर्मा, श्वेता शर्मा, चौतन्य शर्मा, केशव शर्मा, प्रतीक गर्ग, अमित गुप्ता, अमित मित्तल, रोबिन गर्ग, विपिन अग्रवाल, निखिल गोयल, अनिल कश्यप, घनश्याम सारस्वत, वैभव बंसल, तुषार धीमान, सत्यम गोयल आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button