खेल
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
कोलंबो : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर कौर ने रविवार को यहां महिला त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम ने चार मैचों में से तीन जीत के साथ तीन टीमों की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करके फाइनल मुकाबले के लिए कालीफाई किया है।खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम 31 ओवर में एक विकेट गंवा कर 173 रनों पर खेल रही थी। स्मृति मंधाना नें 95 बॉल में नाबाद 105 रन पर खेल रही हैं।