पाकुड़
घोषणानुसार पहला दिन का होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेंड लाइसेंस शिविर सम्पन्न

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पूर्व निर्धारित समयानुसार पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं पाकुड़ नगर परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन अम्बेडकर चौक, पाकुड़ में किया गया। जिसमें दो ट्रेंड से एक हजार बीस रुपये एवं होल्डिंग टैक्स से एक लाख तैतीस हजार नौ सौ ईक्यावन रूपये राजस्व नगर परिषद् पाकुड़ को प्राप्त हुआ। इस आयोजित शिविर सफलता प्राप्त कराने में पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, संयुक्त सचिव बृज मोहन साह, नरेश बाकलीवाल, नगर परिषद् से नगर प्रबन्धक मृत्युंजय पाण्डेय, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, मुकेश, राजू, देव जीत अन्य का काफी सहयोग रहा।