बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी नियुक्ति को लेकर हेमन्त सरकार पर साधा निशाना

एनपीटी,
झारखण्ड डीजीपी की नियुक्ति को लेकर एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। DGP की नियुक्ति को लेकर जिस तरह से केन्द्र और राज्य सरकार आमने-सामने है, उसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमन्त सरकार पर सवाल उठाये हैं। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि, निर्लज्जता की भी एक हद होती है, पर हेमन्त सोरेन सरकार ने तो उसे भी पार कर दिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है और जो ‘डीजीपी’ जैसे काम कर भी रहा है, वो बिना वेतन के सेवा दे रहा है! वाह मुख्यमंत्री जी, ये तो नया भारत निर्माण है – ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर प्रशासन’! अब क्यों न एक नई नीति ही बना दी जाए? उन्होंने आगे कहा कि धनबाद, हज़ारीबाग़, रामगढ़, बोकारो जैसे कोयला वाले “कमाऊ” इलाक़े समेत और बाकी के खनिज इलाक़ों में भी ‘बिना वेतन, केवल कमीशन आधारित सेवा’ के लिए “रिटायर्ड और अनुभवी” लोगों से आवेदन मंगवाइए। जो काम डीजीपी साहब कर रहे हैं, वही मॉडल लागू कीजिए, जहां वेतन की जगह ‘वसूली’ हो और संविधान की जगह ‘किचन कैबिनेट’ के आदेश मान्य हो। बाबूलाल मरांडी यही नहीं रूके, उन्होंने हेमन्त सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दरअसल, ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने न केवल संविधान के अनुच्छेद 312 को नकारा है, जो यूपीएससी UPSC को अधिकार देता है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह केस के निर्देशों को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। हेमन्त सोरेन अब शायद खुद को सर्वोच्च न्यायालय से भी ऊपर मान बैठे हैं और प्रशासन को नीचे, बहुत नीचे गिरा दिया है। आज झारखंड वहां पहुंच चुका है, जहां जेपीएससी JPSC की हर कुर्सी बोली पर बिक रही है और यूपीएससी UPSC से चयनित अधिकारियों को भी ‘रेट लिस्ट’ से होकर गुजरना पड़ता है। हेमन्त जी, आपने तो एक क्रांतिकारी प्रयोग कर डाला- ‘योग्यता नहीं, सुविधा शुल्क आधारित प्रशासन।’ जो परंपरा आपने शुरू की है, वो न सिर्फ सरकारी व्यवस्था की विश्वसनीयता का अंतिम संस्कार कर रही है, बल्कि आने वाले वर्षों में झारखण्ड के प्रशासनिक ढांचे के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।