कैराना

हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।

कैराना। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में हवन पूजन, विचार गोष्ठी व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबुद्ध लोगों को भगवान परशुराम की तस्वीर  भेंट करके सम्मानित किया गया।

रविवार को कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में परशुराम दल कैराना की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंडित स्वराज शर्मा ने की। इससे पूर्व, आचार्य विनोद पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार करके हवन-यज्ञ सम्पन्न कराया गया, जिसमें विश्व शांति एवं समस्त जीव प्राणियों के कल्याण की कामना करते हुए पूर्ण आहुति दी गई। कार्यक्रम में परशुराम सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा सहारनपुर मुख्यातिथि व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा मुजफ्फरनगर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान  विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों द्वारा समाज व राष्ट्रहित में दिए गए अपने सकारात्मक योगदान को उपस्थित जनसमूह के साथ मे साझा किया गया। कार्यक्रम में कस्बे के खन्द्रावली मार्ग पर स्थित हिमालय मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका तिवारी समेत अनेकों विभूतियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवान परशुराम की तस्वीर प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे लोगो ने प्रसाद ग्रहण करके धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, अंशुल शर्मा, अंकुर भारद्वाज, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, शोभित भारद्वाज, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button