दुःखद : भारतीय पत्रकारिता जगत ने आज खो दिया अपना एक स्तंभ

देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का निधन
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मुरादाबाद। देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का सोमवार को प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्री राव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक यूपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सेट सिद्दीकी यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र कुमार यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट के मंडल अध्यक्ष शिव शरण सिंह यूपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन के मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की समेत कई नेताओं और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव (80) का सोमवार सुबह लखऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। विक्रम राव गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक रहे। उनके पिता प्रख्यात संपादक, जानेमाने स्वाधीनता-सेनानी और प्रथम संसद (राज्य सभा) के सदस्य (1952), श्री कोटमराजू रामा राव अपने दौर के अकेले ऐसे पत्रकार थे जो 25 से अधिक दैनिक समाचार पत्रों में कार्यशील रहे। रामा राव के चार पुत्रों में प्रथम, स्व. प्रताप भारतीय विदेश सेवा (IFS) से रिटायर होने पर अमरीका में बस गये। दूसरे, नारायण ने भारतीय आडिट एवं एकाउंट्स सर्विस (A &AS) से रिटायर होकर नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन में ज्योतिष शोध केंद्र को स्थापित किया। बाद में भवन के त्रैमासिक जर्नल आफ एस्ट्रोलोजी के संपादक बनें। तृतीय पुत्र विक्रम लखनऊ में श्रमजीवी पत्रकार रहे। सुभाष सिंडीकेट बैंक में मैनेजर थे। चार पुत्रियों में ज्येष्ठ वसंत तथा कनिष्ठ हेमंत अमरीका में बस गईं। द्वितीय शरद तथा तृतीय शिशिर भारतीय सेना के अधिकारियों से विवाह कर कानपुर तथा हैदराबाद में बसीं। प्रपौत्र विश्वदेव लखनऊ में पत्रकार है। आज विक्रम राव के निधन के साथ एक युग का भी अंत हो गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसको एक अपार क्षति बताया यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज हमने पत्रकारिता का एक मजबूत स्तंभ को दिया यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लखनऊ इकाई के अध्यक्ष शिव शरण ने कहा कि यह पत्रकारिता जगत के लिए अपार क्षति है । इसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है मुरादाबाद के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की ने श्री राव के निधन पर कहां की आज हमने पत्रकारिता जगत का एक ऐसा स्तंभ को दिया जो हमेशा पत्रकारों की आवाज को बुलंद करते थे।
वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष रईस शेख अनिल गर्ग राजीव सक्सेना रामेंद्र कुमार गुप्ता नईम अहमद शाहिद हुसैन सोनू अरोड़ा नफीस अहमद आज़ादर अली मोहम्मद शावेज अंसारी भूरा अली नजाकत अली तमीम अहमद नसीम नाजिम हुसैन मंसूरी मोहम्मद परवेज खान भूरे अली मोहम्मद नासिर तुर्की मोहसिन अंसारी मोहम्मद आसिफ रामपाल सिंह मोहम्मद नसरुद्दीन एडवोकेट विरासत चौधरी मोहम्मद वाजिद डॉक्टर बाबू सिंह मेहताब नवी रईस अहमद अमित कुमार सैनी जाबिर हुसैन मोहम्मद रूषण तुर्की शारिक अली अली मिर्जा जिया मोहम्मद फैजान अली खान मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद जफर अली मेराज आलम मोहम्मद इमरान मोहम्मद मोहसिन जाकिर हुसैन रिजवान राजा नकी अहमद रियासत अली आस मोहम्मद, मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद सलमान इदरीसी कमर फारूक कमल चौधरी आसिम खान सैयद जावेद अली सलमान खान मोहम्मद दानिश साजिद वारसी नाजिम उद्दीन मुर्तुजा इकबाल मोहम्मद आसिफ सैफी नईम अहमद आज़ादर अली शाहरुख हुसैन नजाकत अली मुशाहिद हुसैन जफर हुसैन अब्दुल रहीम मोहसिन नक़वी सतीश चौधरी नफीस अहमद जाकिर हुसैन मोहसिन सिद्दीकी आदि ने शोक व्यक्त किया।