ट्रेन की चपेट में आने से सोकेन मरांडी की मौत, परिजनों ने पार्थिव शरीर लाने हेतु मदद की लगाई गुहार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिले के सोकेन मरांडी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने की वृतांत प्रकाश में आया है। दरअसल थाना प्रभारी प्रयाग राज के द्वारा साझा की गई के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब 6:30 बजे से पहले काटपाडी रेलवे स्टेशन के पास सोकेन मरांडी (पिता दखिन मरांडी, सा० मंगलापड़ा, पोस्ट- तोड़ाई, पंचायत- सोनाजोड़ी थाना- नगर, जिला पाकुड़ ) की ट्रेन से टक्कर हो गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। उनका पार्थिव शरीर वेल्लोर के एक अस्पताल में रखा गया है। उसकी पैंट की जेब से आधार कार्ड मिला। यह जानकारी काटपाड़ी रेलवे थाना के सब इंस्पेक्टर वी. पदमाराजा (9442287890) के द्वारा किये गये कॉल के माध्यम से जानकारी मिली। आधार कार्ड में दिये गये एड्रेस के अनुसार उनके परिजन को सूचित किया गया है। वही हृदय विदारक घटना से लोग सदमे में है कि रोजी-रोटी की तलाश में गये सोकेन मरांडी को यह मालूम ही नहीं था कि परिवार की भरण पोषण के लिए दो वक्त की रोटी कमाने की जुगाड़ में उन्हें दक्षिण भारत के राज्य में रोजगार की तलाश में जाना पड़ा, जहां वे दुर्घटना के शिकार हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही शोकाकुल परिजनों ने मृतक सोकेन मरांडी की शव को लाने हेतु झामुमो जिला अध्यक्ष एजाजूल इस्लाम के समक्ष मदद की गुहार लगाई। साथ ही झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल ईस्लाम ने प्रशासन से वार्तालाप कर मृतक सोकेन मरांडी की पार्थिव शरीर को वेल्लोर के अस्पताल से लाने हेतु प्रशासनिक सहयोग की अनुरोध किया। वही इस दिशा में सहयोग हेतु प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लेहुद्दीध शेख ने पीड़ित परिवारों के साथ कर्मियों से वार्तालाप करते हुए देखे गये।