अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय में शराब पीते नजर आए शिक्षक पकड़े जाने पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, DM से की शिकायत

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा l उत्तर प्रदेश के हसनपुर तहसील के फैयाज नगर में प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों का विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में शिक्षक स्कूल में शिक्षण कार्य के दौरान शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी शिक्षकों ने स्थानीय लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उनका कहना है कि विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन शिक्षक ही ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।