
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बरेली । पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद साजिद है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद देवरनियां थाना पुलिस ने दबिश देकर उसे घर से दबोचा। आरोपी युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है। पुलिस को जांच में पता लगा कि साजिद दर्जी का काम करता है। उसके मोबाइल में कई भड़काऊ वीडियो मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ युवक झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान का बताया गया है। इस पोस्ट से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। हिमांशु पटेल नाम के युवक ने मामले की शिकायत एक्स पर पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
थाने के एसएसआई नवदीप कुमार ने साजिद के खिलाफ सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह रोते दिख रहा है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है। थाना पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। उधर, शीशगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम गुलड़िया निवासी गुलाम रसूल ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की। उसकी पोस्ट वायरल होने पर जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने एक्स पर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।