आध्यात्मिक चेतना का महापर्व, बरेली में धूमधाम से मना श्री श्री रविशंकर जी का 69वां जन्मोत्सव

“हर चेहरे पर मुस्कान” के संकल्प के साथ विविध कार्यक्रमों से गूंजा बरेली, उमड़ा भक्तों का सैलाब
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बरेली।मंगलवार को गुरु, मानवता के प्रहरी और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के 69वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर बरेली सहित देश-विदेश में भव्य आध्यात्मिक आयोजनों की एक सुंदर श्रृंखला देखने को मिली। इस अवसर पर बरेली शहर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित शिक्षकों, साधकों और भक्तों ने आध्यात्मिकता, ध्यान और सेवा के माध्यम से गुरुजी के प्रति अपनी भावनाओं को समर्पित किया।
डीडी पुरम सेंटर पर एक विशेष सामूहिक सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें वे सभी साधक शामिल हुए जिन्होंने पूर्व में आर्ट ऑफ लिविंग के कोर्स पूर्ण किए थे। ध्यान, प्राणायाम और शांति के इन पलों में हर साधक का मन गुरुजी के प्रति कृतज्ञता से भर उठा। वातावरण में शांति, आंतरिक ऊर्जा और दिव्यता की अनुभूति स्पष्ट दिखाई दी।थ्री डॉट्स स्कूल, चंद्रकांता ऑडिटोरियम, शिवा हाल, BDA कॉलोनी और नॉर्थ सिटी सहित विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक सफल कार्यक्रम आयोजित हुए। इस शुभ अवसर पर बेंगलुरु आश्रम से श्री श्री रविशंकर जी की बहन भानु दीदी द्वारा ऑनलाइन गुरु पूजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के हजारों साधकों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। बरेली के साधक भी इस गुरु पूजा से ऑनलाइन जुड़े और गुरुचरणों में सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से अपना समर्पण अर्पित किया। गुरु पूजा के दौरान विश्व शांति, देश के सैनिकों की सुरक्षा, और भारत की समृद्धि के लिए विशेष मंत्रों और वेदपाठों द्वारा प्रार्थनाएं की गईं।
श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि उनके द्वारा दिए गए “हर चेहरे पर मुस्कान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। यही कारण रहा कि सभी कार्यक्रमों को पूर्ण अनुशासन, शांति और भक्ति भाव के साथ संपन्न किया गया।
