बागपत
महाराणा प्रताप की जयंती की सफलता को लेकर हुई बैठक

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान की संयुक्त जयंती सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत में आगामी 18 मई को सुबह 10 बजे मनाई जाएगी।
जयंती की सफलता को लेकर राजपूत विकास समिति के लोगों ने बैठक की और सभी को इसकी जिम्मेदारियां सौपी। एडवोकेट मनोज आर्य ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष राजेश चौहान, पूर्व महामंत्री अजयवीर खट्टा, जितेंद्र कुमार, इंद्रपाल प्रधान मीतली, सुदेश चौहान एडवोकेट के द्वारा डोला, मीतली, खट्टा, गौरीपुर व मीतली गांव का दौरा किया गया एवं क्षत्रिय समाज के लोगों से कार्यक्रम में आने का आह्वान किया गया।