अमरोहा
अमरोहा में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद, VIDEO:लाठी-डंडों से किया हमला, 5 लोग घायल, एक पक्ष की शिकायत पर मुकदमा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी खुर्द गांव में सोमवार सुबह खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद हिंसक रूप ले लिया। फसल की रखवाली के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हिंसक झगड़े में दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
रजबपुर थाना प्रभारी कोमल तोमर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।