तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, दो घंटे तक ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी

पेड़ों की टहनियों ने बाधित की लाइन, विभाग ने मौके पर पहुंचकर बहाल की आपूर्ति।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
चौसाना। मंगलवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। तूफान इतना तेज था कि जगह-जगह पेड़ों की टहनियां टूटकर बिजली की लाइनों पर गिर गईं, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
तेज आंधी के कारण चौसाना क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के खंभों के पास लगे पेड़ों की टहनियां टूटकर लाइन पर गिर गईं, जिससे लाइन में फाल्ट आ गया। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दो घंटे से ज्यादा समय तक ठप रही। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी और अंधेरे में परेशानी झेलनी पड़ी।
बिजली जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम सक्रिय हुई और लाइनमैन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर पेड़ों की टहनियों को हटाते दिखे। भारी हवा और अंधेरे के बीच कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर लाइन को ठीक किया।
कोट,
विभाग के अवर अभियंता (जेई) मोबीन खान ने बताया कि आंधी के दौरान कुछ पेड़ों की टहनियां बिजली की लाइन पर गिर गई थीं, जिससे फाल्ट आ गया था। सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया और जल्द ही फाल्ट को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।