भुड़ासी प्रकरण में दर्ज मुकदमे में दो बालअपचारियो को लिया गया अभिरक्षा में तथा प्रकाश में आये अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर वादी की पुत्री की शादी के समारोह में हुए विवाद के संबंध में थाना शाहबाद पर एससी. एसटी एक्ट एवं संबंधित धाराओं में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था उपरोक्त मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी, शाहबाद द्वारा सम्पादिक की जा रही है।उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे तथा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं क्षेत्राधिकारी, शाहबाद के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये मंगलवार को थाना शाहबाद,पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त में नामित दो बालअपचारीगण को अभिरक्षा मे लिया गया तथा प्रकाश में आये अभियुक्त सोनू निवासी ग्राम भुड़ासी थाना शाहबाद को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भुड़ासी से शाहबाद रोड पर रामदास की ट्यूबैल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंशुल कुमार उपनिरीक्षक शिव कुमार आरक्षी पिन्टू सिंह शामिल रहे।