क्राइमशामली

खाकी का खेल…एक ही आरोपी पर थोप दी छेडछाड की दोनो घटनायें… चौबीस घंटे तक एसपी भी होते रहे गुमराह

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

चौसाना। बीतें छह मई को एक लाईब्रेरी मे प्रतियोगी परीक्षा की तैंयारी करने आई युवती के साथ बाइक सवार युवक द्वारा छेडछाड की घटना कारित करने वाले आरोपी को पकडने का दावा पॉच घंटे मे ही घुस्स हो गया। दरअसल केरटू मे हुई घटना मे पीडिता ने नामजद शिकायत की तो पुलिस के हाथो घर बैठे बटेर लग गई। पुलिस ने आनन फानन मे उच्चाधिाकारियो को आरोपी के पकडने की सूचना देते हुये प्रेस नोट जारी करा दिया। जिसमे पकडे गये आरोपी से एसपी शामली व एसओजी द्वारा भी पूछताछ की गई।

लेकिन इसके विपरित चौसाना पुलिस की बहादुरी उस समय धरासाई हो गई जब पकडे गये आरोपी भरत पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना झिंझाना के परिजनो ने भरत को बेकसूर बताते हुये पुलिस से गुहाकी लगाई लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी तो उन्होने सीसीटीवी कैमरो की मदद से पडताल शुरू की ,तो आरोपी को ऊन तिराहे पर घंटो निगरानी करके आरोपी की पहचान कर ली। जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी और सकौती गांव से आरोपी को पकड लिया गया। कब्जे से तमंचा व बाइक को बरामद किया गया। आरोपी की पहचान अक्षित पुत्र मोहित निवासी कमालपुर के रूप मे हुई।

वही,दूसरी ओर आरोपी भरत को केरटू मे महिला से छेडछाड के आरोप मे जैल भेजा है।

वही थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया दोनों आरोपी ने छेड़छाड़ की है 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button